राजनीति: चुनाव आयोग को 'चुनाव आयोग' की तरह काम करना चाहिए जदयू विधायक संजीव कुमार

पटना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है। इसे लेकर पटना से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है। इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहना जदयू के विधायक संजीव कुमार को पसंद नहीं आया।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव आयोग की तरह काम करना चाहिए। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहने को लेकर कहा, "यह एक सेंसलेस बात है। माफी किस चीज के लिए मांगनी है? चुनाव आयोग कौन होता है किसी नेता को माफी मंगवाने वाला? चुनाव आयोग कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। अच्छा यही होगा कि चुनाव आयोग अपना काम करे। ऐसा बयान देकर खुद ही उलझाने वाली बात हो जाती है।"
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगाए थे। चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को पूरी तरह निराधार और गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपों के सबूत हैं तो सात दिन के भीतर शपथपत्र के रूप में पेश करने होंगे, वरना पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी।
इधर, जदयू के विधायक ने एसआईआर प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर में मृत व्यक्ति को जीवित करने पर कहा, "मेरे गांव में 28 लोग हैं जो हमारे वोटर हैं। तीन-चार साल से वे नहीं आए हैं। यह मेरे अपने बूथ की बात है। उनका भी नाम कट गया है। वे कोई घुसपैठिए नहीं हैं, हमारे समाज और हमारी जाति के हैं और दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं।" उन्होंने कहा कि संपर्क नहीं कर पाने के कारण उनका नाम कट गया। अब वह चुनाव में वोट देने आएंगे तो क्या कहेंगे?
उन्होंने कहा कि गलतियां तो हो ही रही हैं। सही मतदाताओं के भी नाम कट जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 2:02 PM IST