राजनीति: चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर कर रहा काम अलका लांबा

चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर कर रहा काम  अलका लांबा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली गई है। इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

गया, 18 अगस्‍त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली गई है। इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

उन्होंने 'वोटर अधिकार यात्रा' के बारे में कहा कि सासाराम, रोहतास नगर और औरंगाबाद से गुजरते हुए गयाजी हमारा तीसरा जिला होगा और उसके बाद चौथा जिला भी आएगा, जिसका आगे विस्तार होगा। यह यात्रा कम से कम सोलह दिनों तक चलेगी और 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इसका उद्देश्य बिहार के उन ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, जो बेरोजगार हैं।

उन्‍होंने कहा कि गरीब आज भी कह रहा है कि उसको पक्‍का मकान दो। गरीब के बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा नहीं मिल रही है। अस्‍पतालों का बुरा हाल है। मरीजों को दवा तक मुहैया नहीं कराई जा रही है। इलाज के अभाव में दलित बच्‍ची की जान चली गई। यह लड़ाई 'वोट चोरी' के साथ बिहार की बदहाल स्थिति को लेकर है।

उन्‍होंने कहा कि एक झटके में चुनाव आयोग ने 65 लाख मतदाताओं को लिस्‍ट से बाहर निकाल दिया। 'वोट चोरी' की लड़ाई में चुनाव आयोग को झुकना पड़ा। जिन मतदाताओं का नाम कटा है, आयोग उसकी सूची जारी करे। अगर जनता के मताधिकार को छीना गया तो लोगों को रोजगार, पक्‍के मकान और बच्‍चों की शिक्षा का अधिकार नहीं मिलेगा। अब बिहार में भाजपा का जादू नहीं चलेगा। चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए जनता में जबरदस्त उत्साह और समर्थन है। जब तक एसआईआर है, जनता का सैलाब उमड़ता रहेगा। बिहार की जनता को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी इसी लक्ष्य को पूरा करने 1,300 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले हैं। चुनाव आयोग को जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहना पड़ेगा कि बिहार में एसआईआर नहीं होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Aug 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story