राजनीति: ममता बनर्जी ने अपने संवैधानिक पद का सम्मान किया कुणाल घोष

ममता बनर्जी ने अपने संवैधानिक पद का सम्मान किया  कुणाल घोष
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह मुख्‍यमंत्री का निर्णय है, पार्टी का नहीं।

कोलकाता, 18 अगस्‍त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह मुख्‍यमंत्री का निर्णय है, पार्टी का नहीं।

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार, इसके तीन कारण हैं। पहला यह कि इन रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना और वित्तपोषण तब किया गया था, जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं। अब, चुनाव से ठीक पहले, भाजपा नेता उद्घाटन समारोह में अपने नाम लिखवाकर इसे दिखावा बना रहे हैं। ममता बनर्जी ने अपने संवैधानिक पद का सम्मान करने के लिए पहले भी इसमें भाग लिया था। लेकिन, भाजपा कार्यकर्ताओं को मूल योजना, कौन से नारे इस्तेमाल किए जाने चाहिए या कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जाना चाहिए, इसकी जानकारी नहीं है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को कोलकाता और आसपास के इलाकों में तीन नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो में सफर भी करेंगे।

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और वहां पर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और हुगली नदी के नीचे से गुजरने वाली मेट्रो में सफर भी किया था।

इस बार प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले न्यू गरिया से रुबी (हेमंत मुखर्जी स्टेशन) तक ऑरेंज लाइन की सेवा शुरू की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी रुबी से बेलियाघाटा तक की सेवा की शुरुआत करेंगे। इससे ईएम बाईपास पर न्यू गरिया से बेलियाघाटा तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Aug 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story