राजनीति: तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर देश की सियासत गर्म है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं।
राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार लोकसभा चुनाव में हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा, "ये लोग अब मुखिया नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री पद पर इन लोगों के लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे।"
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये खलनायकों की जमात है। ये अपने से बैठ कर किसी को प्रधानमंत्री, किसी को मुख्यमंत्री और किसी को राष्ट्रपति भी बना देंगे। ये देश के खलनायक हैं। बिहार में चुनाव जीतने के लिए जितना प्रयोग कर रहे हैं, बिहार की जनता उनको सबक सिखा देगी।
दरअसल, 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नवादा पहुंचे। इस दौरान नवादा में दोनों ने एक सभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार में यात्रा निकालने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा नवादा एकजुट है। उन्होंने आगे कहा, "अगली बार जब भी लोकसभा चुनाव होंगे तो राहुल गांधी को हमलोग प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2025 6:58 PM IST