बॉलीवुड: 'बिंदिया के बाहुबली' में मुझे ‘गॉडफादर’ के शेड्स नजर आते हैं रणवीर शौरी

बिंदिया के बाहुबली में मुझे ‘गॉडफादर’ के शेड्स नजर आते हैं  रणवीर शौरी
अभिनेता रणवीर शौरी इन दिनों वेब सीरीज 'बिंदिया के बाहुबली' में अपने किरदार 'छोटे दावन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें सीरीज में फिल्म ‘द गॉडफादर’ की झलक दिखाई देती है।

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता रणवीर शौरी इन दिनों वेब सीरीज 'बिंदिया के बाहुबली' में अपने किरदार 'छोटे दावन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें सीरीज में फिल्म ‘द गॉडफादर’ की झलक दिखाई देती है।

सीरीज से जुड़ने की वजह बताते हुए रणवीर शौरी ने कहा, "सबसे पहले मुझे इसकी स्क्रिप्ट ने अपनी ओर आकर्षित किया। इसके किरदार को बहुत अच्छे से लिखा गया है और बताया गया है कि परिवार और राजनीति कैसे एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।

शौरी के आगे कहा कि डायरेक्टर राज अमित कुमार की सोच ने भी मुझे प्रभावित किया। इसके अलावा, शो की कास्ट भी बहुत दमदार थी। सीमा जी (सीमा बिस्वास) के साथ काम करना मेरे लिए काफी शानदार रहा।"

रणवीर शौरी ने अपने किरदार ‘छोटे दावन’ को लेकर कहा, "यह रोल बहुत ही लेयर्ड और अनप्रेडिक्टेबल है। इसे निभाना आसान नहीं था, लेकिन मुझे इसमें ‘मैकबेथ’ और ‘गॉडफादर’ के शेड्स भी नजर आए। एक अभिनेता के तौर पर ऐसा किरदार निभाना किसी भी कलाकार के लिए सपने जैसा होता है।"

शो की कहानी एक काल्पनिक कस्बे 'बिंदिया' में स्थापित है, जहां 'दावन' परिवार की सत्ता चलती है। जब 'बड़े दावन' जेल चले जाते हैं और चुनाव नजदीक होते हैं, तब सारी जिम्मेदारी उनके बेटे 'छोटे दावन' पर आ जाती है। उसे न केवल बाहरी दुश्मनों से निपटना होता है, बल्कि परिवार के अंदर भी मतभेदों से लड़ना पड़ता है।

शो में रणवीर के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, शीबा चड्ढा, सीमा बिस्वास, साईं तम्हनकर, आकाश दहिया और तनिष्ठा चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

'बिंदिया के बाहुबली' को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story