बॉलीवुड: अच्छी फिल्में भाषा की सीमाओं से परे होती हैं अदिवि शेष

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता अदिवि शेष दो अपकमिंग फिल्मों, डकैत और जी-2, के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए उत्साहित हैं। ये दोनों फिल्में हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की जा रही हैं, जो भारतीय सिनेमा को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास है।
पहली फिल्म 'डकैत' में अभिनेता मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में मशहूर डायरेक्टर व एक्टर अनुराग कश्यप भी एक अहम किरदार निभाएंगे। शेनिल देव के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता सुनील नारंग हैं। वहीं, अन्नपूर्णा स्टूडियो ने इसे प्रस्तुत किया है।
कहानी एक ऐसे गुस्सैल अपराधी (अदिवि शेष) की कहानी है, जो धोखा खाने के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है। वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है। प्यार, धोखा और बदला लेने की प्रवृत्ति के साथ कहानी को मनोरंजन के साथ गढ़ा गया है। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके बाद, अदिवि अपनी सुपरहिट जासूसी फिल्म 'गुडाचारी' के सीक्वल 'जी2 - गुडाचारी 2' में दिखेंगे। यह फिल्म 1 मई, 2026 को रिलीज होगी। इसमें वामिका गब्बी और इमरान हाशमी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। बनीता संधु, मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक जासूसी की साहसिक कहानी पेश करेगी।
अदिवि ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, "अच्छी फिल्में भाषा की सीमाओं से परे होती हैं। 'डकैत' और 'जी2' के साथ मैं सिर्फ बड़ी फिल्में ही नहीं बना रहा, बल्कि अच्छी फिल्में बनाने के बारे में सोच रहा हूं। 'डकैत' एक भावुक एक्शन-थ्रिलर है जो प्यार और इंतजार की कहानी बताती है, जबकि 'जी2' जासूसी की दुनिया को और विस्तार देती है। दोनों फिल्में अलग-अलग शैलियों में हैं, लेकिन भारतीय कहानियों को वैश्विक दृष्टिकोण और भावनात्मक गहराई के साथ पेश करने का प्रयास है।"
उन्होंने आगे कहा, "मृणाल और वामिका जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करना रोमांचक रहा। मेरा मानना है कि अब भारतीय सिनेमा को दूसरों से मंजूरी मिलने का इंतजार नहीं करना चाहिए; हम अपनी कहानियां अपने तरीके से सुनाने के लिए यहां हैं, और मैं इस बदलाव का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2025 8:31 PM IST