राष्ट्रीय: ओडिशा में कैपिटल रीजन रिंग रोड के निर्माण से क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास अपराजिता सारंगी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ओडिशा में कैपिटल रीजन रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी। इसको लेकर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने भूमि विकास पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया है। आज भुवनेश्वर और ओडिशा निवासियों के लिए एक शुभ दिन है क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 111 किलोमीटर लंबे कैपिटल रीजन रिंग रोड, भुवनेश्वर और कटक के बीच छह लेन वाले बाईपास को मंजूरी दे दी है। 8,307 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। यह रिंग रोड बहुप्रतीक्षित थी। मैंने इसके लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर लिखित में रिंग रोड के लिए आग्रह किया था। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी ध्यानाकर्षण किया था। आज दोनों नेताओं का आशीर्वाद ओडिशा को मिला है, इसके लिए आभार।
उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से उस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। निश्चित तौर पर वहां रोजगार का सृजन भी होगा।
बता दें कि यह परियोजना तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-55, एनएच-57, एनएच-655) और एक राज्य राजमार्ग (एसएच-65) को जोड़ती है, जिससे ओडिशा के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती है।
वहीं, उन्होंने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कहा कि एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पीएम मोदी ने राधाकृष्णन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कई राज्यों में उन्होंने समर्पण और निष्ठा के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि वह उपराष्ट्रपति बनने के बाद देश के लिए अच्छा काम करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2025 9:19 PM IST