राष्ट्रीय: बिहार पीएमएफएमई योजना से महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार की मिसाल बनीं बसंती

बिहार  पीएमएफएमई योजना से महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार की मिसाल बनीं बसंती
बिहार के लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर लाभार्थी आत्‍मनिर्भर होने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

सहरसा, 20 अगस्‍त (आईएएनएस)। बिहार के लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वरदान साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर लाभार्थी आत्‍मनिर्भर होने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।

सहरसा नगर निगम के वार्ड-24 पटुआहा की बसंती कुमारी ने अपनी सास ललिता देवी से मिली परंपरागत सीख को आधुनिकता से जोड़कर 'बरी व्यवसाय' से नई पहचान बना ली है। सास-बहू की जोड़ी महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार की मिसाल बन चुकी है।

बसंती कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता मिली है, जिससे व्यवसाय को और विस्तार दिया जा रहा है।

ललिता देवी ने वर्ष 1980 से लेकर 2023 तक घर पर ही उड़द, मटर और मूंग की बरी बनाकर बेची थी। अक्टूबर 2024 से बहू के साथ मिलकर उन्होंने इसे संगठित रूप दिया और अब 12 तरह की बरी बनाई जा रही है। इनमें मसूर बरी, उड़द बरी, मटर बरी, चना बरी, मूंग बरी, मिक्स दाल बरी, चना गरम मसाला मिक्स बरी, मसूर गरम मसाला मिक्स बरी, उड़द गरम मसाला मिक्स बरी, चुकंदर मिक्स बरी, अदरक मिक्स बरी और गाजर मिक्स बरी शामिल है।

इनके प्रोडक्ट सहरसा से लेकर दक्षिण भारत तक पहुंच रहे हैं। यही नहीं, बसंती और ललिता ने आसपास की 6 महिलाओं को रोजगार भी दिया है, जो दैनिक मजदूरी पर काम कर रही हैं। रोजाना लगभग 50 किलो सामग्री से 5 हजार रुपये का कारोबार होता है।

उद्यमी बसंती कुमारी ने कहा कि मेरी सास 1980 से बरी बनाने का काम कर रही हैं, उन्‍हीं से मुझे प्रेरणा मिली। परिवार के सदस्‍य एक साथ बैठे थे। इस दौरान इस बरी बनाने के काम को विस्‍तार देने पर चर्चा की गई। इसके बाद मशीन ली गई और उत्‍पाद बनने के बाद मार्केटिंग की गई।

उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) का लाभ लेकर कारोबार का विस्‍तार किया। इस योजना के तहत उन्‍होंने 10 लाख रुपए का लोन लिया। वह अपने उत्‍पाद ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म एमजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो के माध्‍यम से भी बिक्री करती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story