राजनीति: पीएम मोदी का बिहार दौरा 22 को, नितिन नवीन ने इसको लेकर जताई खुशी, विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी का बिहार दौरा 22 को, नितिन नवीन ने इसको लेकर जताई खुशी, विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

आईएएनएस से बातचीत में नितिन नवीन ने कहा कि उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली औंटा–सिमरिया पुल परियोजना अब पूरी हो चुकी है। औंटा-सिमरिया पुल के उद्घाटन से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी कम होगी, जिससे सीमांचल क्षेत्र को नई गति मिलेगी।

नितिन नवीन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को यह ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं। यह पुल न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि बिहारवासियों के जीवन को बदलने वाला साबित होगा।”

उन्होंने दावा किया कि जब भी पीएम मोदी बिहार आते हैं, विपक्ष की नींद उड़ जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जैसे सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी शेन वॉर्न को रात में याद आती थी, वैसे ही पीएम मोदी का बिहार आगमन विपक्ष को बेचैन कर देता है। विकास करने वाले से डर तो लगेगा ही।”

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “लालू यादव और केजरीवाल ने जेल से सरकार चलाने की कोशिश की, लेकिन अब यह देश में नहीं चलेगा। भ्रष्टाचारियों को जेल में ही रहना होगा, सरकार जेल से नहीं चलेगी।”

राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे चरण पर बोलते हुए नितिन नवीन ने घुसपैठ के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता को वोट का पूरा अधिकार है, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह अधिकार नहीं मिलना चाहिए। बिहार के जो नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का पूरा अधिकार है। उन्हें उनके अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों ने बंगाल, केरल और झारखंड की जनसांख्यिकी बिगाड़ी है। बिहार सरकार ऐसा नहीं होने देगी।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story