राजनीति: सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में सेल्फी को लेकर नाराज था समर्थक अरविंदर सिंह लवली

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के गांधीनगर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में कोई हंगामा नहीं हुआ, बल्कि एक समर्थक सेल्फी न मिलने से नाराज था। भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने यह बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह व्यक्ति नाराज था, क्योंकि वह सेल्फी नहीं ले पाया।
अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर से विधायक हैं, जिनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कार्यक्रम था। विधायक अरविंदर सिंह लवली ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सीएम के प्रोग्राम में कोई हंगामा नहीं हुआ था। वह व्यक्ति नाराज था कि उसको स्टेज पर आने नहीं दिया। वह तो मुख्यमंत्री जिंदाबाद बोल रहा था और उसकी नाराजगी मुझसे थी।
उन्होंने बताया कि 10 हजार लोगों की सभा थी। "मुख्यमंत्री जिंदाबाद" के नारे लगाए जा रहे थे। उत्साह में एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के साथ फोटो लेना चाहता था, लेकिन दूसरे कार्यकर्ताओं ने उसे रोक दिया। इसलिए उसने मुख्यमंत्री से नहीं, मुझसे नाराजगी जताई कि उनके विधायक रहते हुए फोटो नहीं ले पाया। उस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के प्रति अपने समर्थन को दिखाया था।
इस दौरान, अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी को कोई काम नहीं है। यह उस व्यक्ति की नाराजगी को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्हें ओछी राजनीति करने से बाज आना चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार को अभी कुछ महीने ही हुए हैं, 5 साल पूरे होने दीजिए, यहां कोई आम आदमी पार्टी का नाम लेने वाला नहीं होगा।
गौरतलब है कि जन शिकायत सुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर निकली थीं। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले, गांधीनगर बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कई दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था और आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की भारी तैनाती देखी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 8:01 PM IST