साउथर्न सिनेमा: सिमरन ने सुपरस्टार रजनीकांत से की मुलाकात, बोलीं 'यह पल अनमोल'

सिमरन ने सुपरस्टार रजनीकांत से की मुलाकात, बोलीं यह पल अनमोल
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सिमरन ने शनिवार को सुपरस्टार रजनीकांत से उनके निवास में मुलाकात की और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

चेन्नई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सिमरन ने शनिवार को सुपरस्टार रजनीकांत से उनके निवास में मुलाकात की और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजनीकांत के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कुछ मुलाकातें वाकई समय से परे होती हैं। सुपरस्टार के साथ यह खूबसूरत पल बिताने के लिए मैं आभारी हूं। ‘कुली’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ की सफलता ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया।”

बता दें कि सिमरन ने इससे पहले रजनीकांत को उनके 50 साल के शानदार सिनेमाई सफर के लिए बधाई दी थी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "सिल्वर स्क्रीन से लेकर करोड़ों दिलों तक, आपका जादू हर साल और भी गहरा होता जा रहा है। स्टाइल, स्टारडम और सादगी को नए मायने देने वाले रजनी सर, आपके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी। सिनेमा में 50 शानदार वर्षों के लिए बधाई!"

दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत ने सिमरन की हालिया फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' की जमकर तारीफ की थी।

यह फिल्म इस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म के निर्माता, मिलियन डॉलर स्टूडियोज, ने बताया था कि रजनीकांत ने इस फिल्म को फोन पर देखकर 'सुपर' कहा था।

फिल्म की रिलीज के समय स्टूडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "सुपर… सुपरर… सुपरर्र एक्स्ट्राऑर्डिनरी।" यह प्रतिक्रिया रजनीकांत सर की थी, जो उन्होंने फिल्म देखने के बाद फोन पर दी। यह उनके जोश और सादगी का परिचायक है।

फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' 1 मई को रिलीज हुई थी। इसमें सिमरन और ससिकुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि योगी बाबू, मिथुन जयशंकर, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, भागवती पेरुमल, इलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर अरविंद विश्वनाथन थे, संगीत शान रहमान ने दिया, और संपादन भरत विक्रमन ने किया। कला निर्देशन राजकमल ने संभाला। मिलियन डॉलर स्टूडियोज और एमआरपी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता नसारेथ बसलियन, महेश राज बसलियन और युवराज गणेशन हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story