राजनीति: राहुल-तेजस्वी लोकतंत्र को राजतंत्र समझ बैठे हैं सम्राट चौधरी

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग लोकतंत्र को राजतंत्र समझ बैठे हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। रिजिजू ने राहुल गांधी पर देश विरोधी बयान देने और संवैधानिक संस्थाओं जैसे चुनाव आयोग पर हमला करने का आरोप लगाया।
आईएएनएस से बातचीत में बिहार के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र राजतंत्र जैसा है, जहां वे खुद को राजाओं की तरह समझते हैं, जबकि लोकतंत्र में जनता ही सरकार चुनती है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर लोकतंत्र को राजतंत्र समझने का आरोप लगाया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिल्कुल किसी का कोई दबाव नहीं है।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सचमुच दुख की बात है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने ही जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण कानून बनाए और देश के लोकतंत्र को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत किया।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "आज प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रखर वक्ता, देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री परम श्रद्धेय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर पटना के कंकड़बाग पार्क में स्थापित उनकी आदमकद मूर्ति पर पुष्पार्चन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपना समस्त जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया। उनके पदचिन्हों पर चलना ही मेरा लक्ष्य है।
दूसरे पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा, "वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, ओजस्वी वक्ता एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता 'पद्म विभूषण' अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर सादर नमन। आप एक सच्चे राष्ट्रभक्त, लोकप्रिय राजनेता, कुशल रणनीतिकार और प्रखर वक्ता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2025 12:00 PM IST