समाज: मध्य प्रदेश के गुना में बुजुर्ग महिला ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की पेंशन, सिंधिया ने किया श्रमदान का संकल्प

गुना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बाढ़ से उत्पन्न हालात के बीच एक भावुक दृश्य सामने आया है। राहत कार्यों की समीक्षा के लिए देर रात गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद गार्डन शिव कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक 90 वर्षीय महिला ने अपने त्याग और सेवा भाव से सभी की आंखें नम कर दीं।
जनसभा में उपस्थित महिला मंच पर पहुंचीं और उन्होंने अपनी मासिक पेंशन की पूरी राशि बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान कर दी। वृद्ध महिला ने प्रशासन से आग्रह किया कि उनका यह सहयोग नालों और तालाबों की सफाई पर खर्च किया जाए ताकि भविष्य में कॉलोनी में दोबारा बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न न हो और साथ ही पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई में लगाया जाए।
मंच पर हुए इस भावुक क्षण ने उपस्थित सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वृद्धा की इस निःस्वार्थ भावना को समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की आयु में भी इस मातृशक्ति का त्याग और सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उनका योगदान यह संदेश देता है कि संकट की घड़ी में हर वर्ग को आगे आकर मदद करनी चाहिए।
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि वे स्वयं कलेक्टर के साथ दो घंटे का श्रमदान करेंगे ताकि बाढ़ राहत कार्यों में सीधे तौर पर योगदान दे सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वृद्धा के दान की एक-एक पाई सही स्थान पर उपयोग होगी और पीड़ित परिवारों तक पहुंचेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़कों और घरों में पानी भर गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। गुना के अलावा, अशोक नगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, मऊगंज, उमरिया, सीधी और सिंगरौली में भी बारिश देखने को मिली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2025 12:32 PM IST