राष्ट्रीय: पंजाब संगरूर में शिक्षकों का सीएम भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन, नियमित किए जाने की मांग

पंजाब  संगरूर में शिक्षकों का सीएम भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन, नियमित किए जाने की मांग
पंजाब के संगरूर में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन मिले हैं, ठोस कार्रवाई कुछ नहीं हुई।

संगरूर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के संगरूर में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन मिले हैं, ठोस कार्रवाई कुछ नहीं हुई।

प्रदर्शनकारी शिक्षक रविवार को जब मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे मौके पर हल्का तनाव पैदा हो गया और धक्का-मुक्की भी हुई। शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे सिर्फ शांतिपूर्वक अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते थे।

शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि उन्हें भी अन्य सरकारी शिक्षकों की तरह नियमित किया जाए और स्थायी नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, तब उन्हें उम्मीद थी कि वर्षों से लंबित यह मुद्दा हल किया जाएगा, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

एक शिक्षक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में आए ढाई साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हमारी स्थिति जस की तस है। शिक्षक ने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के 'शिक्षा क्रांति' के दावे बिल्कुल झूठे हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को लेकर सिर्फ फ्रॉड किया है। शिक्षक ने कहा कि न शिक्षा मंत्री और न मुख्यमंत्री, कोई बात नहीं सुन रहा है।

प्रदर्शन कर रही एक महिला शिक्षक ने कहा कि जब किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होती है तो इंसान मजबूर हो जाता है। सालों से हम अपनी मांग को उठा रहे हैं। शिक्षा मंत्री के साथ कई बार मुलाकात कर चुके हैं। मुख्यमंत्री राज्य के स्कूलों के प्रेसिडेंट हैं। नियमों के अनुसार उन्हें शिक्षकों के साथ मीटिंग करनी होती है, लेकिन एक भी मीटिंग नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि जनता के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं है। हम मुख्यमंत्री से मिले बगैर यहां से नहीं जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story