राजनीति: देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षा में गड़बड़ियों को ठीक करने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों और शिक्षकों पर रविवार देर रात पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है।
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, आज वे चोट के निशान लिए बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सवाल पूछने वाली हर आवाज को दबा रही है और पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम को मजाक बना दिया गया है।
दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले टेंट की लाइट काटकर अंधेरा कर दिया, फिर सादे कपड़ों में छात्रों और शिक्षकों को पीटा। उन्होंने कहा कि यह कृत्य बेहद शर्मनाक है और लोकतंत्र पर कलंक है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एसएससी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को सरकार लाठियों से कुचल रही है। पिछले 10-11 सालों में व्यापारी, डॉक्टर, छात्र, फौजी, वकील और पत्रकार, लगभग हर वर्ग दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज का शिकार हुआ है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "आज जो लोग चुप हैं, उन्हें भी समझ लेना चाहिए कि कल उनका नंबर भी आएगा।"
वहीं, मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि रोजगार देने में मोदी सरकार सबसे पीछे है, लेकिन युवाओं पर लाठियां बरसाने में नंबर वन है।
वहीं, दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह घटना बताती है कि देश में लोकतंत्र की जगह 'भाजपा का दमन-तंत्र' चल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2025 4:43 PM IST