अपराध: सीबीआई को बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का सरगना गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 'ऑपरेशन चक्र' के तहत एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड सिंडिकेट के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी मई 2025 से फरार था और सीबीआई जांच से बच रहा था।
दरअसल, सीबीआई ने इसी साल मई में 'ऑपरेशन चक्र' शुरू किया है, जिसके तहत जांच एजेंसी लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।
सीबीआई के अनुसार, सीबीआई ने मई 2025 में अमेरिकी एजेंसी एफबीआई, यूके की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद नोएडा में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर 'फर्स्टआइडिया' पर कार्रवाई की गई।
सीबीआई ने बताया कि यह कॉल सेंटर यूनाइटेड किंगडम (यूके), ऑस्ट्रेलिया और अन्य यूरोपीय संघ के देशों के नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगने के मामले में शामिल था। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण जब्त किए गए और एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया सरगना 'फर्स्टआइडिया' का संस्थापक था और वह इसकी गतिविधियों का संचालन करता था। वह धोखाधड़ी से प्राप्त धन का लाभार्थी भी था। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था और जांच से बच रहा था।
25 अगस्त को सीबीआई ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों की मदद से आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह नेपाल के काठमांडू के लिए जाने वाली फ्लाइट में सवार होने वाला था। इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई ने सीमा पार साइबर अपराधों से निपटने और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को प्रभावित करने वाले संगठित अपराधी समूहों का पता लगाने, उन्हें रोकने और मुकदमा चलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
सीबीआई 'ऑपरेशन चक्र' और इसी तरह के अन्य अभियानों के तहत एफबीआई, नेशनल क्राइम एजेंसी (यूके), माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन और अन्य के साथ मिलकर काम कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2025 5:56 PM IST