राष्ट्रीय: महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत रणदीप सुरजेवाला

मधुबनी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को मधुबनी में 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की यह यात्रा एक क्रांति की शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आए दिन 'वोट चोरी' के मामले सामने आ रहे हैं।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि प्रदेश में तीन ऐसी विधानसभा हैं, पिपरा, बगहा और मोतिहारी, जहां 3,590 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 80,000 वोट संदिग्ध हैं और शंका के घेरे में हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कई ऐसे घर हैं, जहां सैकड़ों वोटर रजिस्टर्ड हैं और हैरानी की बात है कि सभी अलग-अलग जाति और धर्म से जुड़े हैं। यही नहीं, कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग विधानसभा में वोटर के रूप में दर्ज हैं। एक घर में 500 से अधिक लोग दिख रहे हैं।
सुरजेवाला ने आगे यह भी कहा कि एसआईआर से पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने भविष्यवाणी कर दी थी कि 20 प्रतिशत वोट काट दिए जाएंगे।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त को ये कैसे पता था? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 65 लाख से अधिक वोट काट दिए जाएं और सत्ता पक्ष कुछ बोले नहीं तो इससे बड़ा सबूत मिलीभगत का क्या हो सकता है?
उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन भाजपा और जदयू ने एक शब्द नहीं कहा। बिहार में यह वोट की चोरी हक चोरी का एक जरिया है। सीएजी की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बिहार में 70 हजार करोड़ चोरी की बात कही गई है। बिहार में सभी तरह के अधिकारों की चोरी की जा रही है। यह इन सभी अधिकारों को वापस करने की लड़ाई है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2025 5:24 PM IST