राजनीति: 'वोटर अधिकार यात्रा' मात्र फोटो खिंचवाने तक है संजय झा

वोटर अधिकार यात्रा मात्र फोटो खिंचवाने तक है संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मखाना के खेत में जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि केवल पैंट मोड़कर मखाना के खेत में उतर जाने से मखाना के बारे में नहीं समझ सकते।

पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मखाना के खेत में जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि केवल पैंट मोड़कर मखाना के खेत में उतर जाने से मखाना के बारे में नहीं समझ सकते।

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को कहीं कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। कहीं एसआईआर का कोई मुद्दा नहीं है। यह यात्रा महज फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने भर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब बिहार और केंद्र में सरकार थी तब उन्होंने मखाना के लिए क्या किया था, यह उनसे पूछा जाना चाहिए। जीआई टैग एनडीए सरकार में मिला। मखाना का प्रचार-प्रसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

संजय झा ने कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड बनने का प्रस्ताव आया है। यह सभी काम तो एनडीए सरकार ने किया है। उन्हें क्या लेना-देना है बिहार से। बहुत तरह का पर्यटन होता है, धार्मिक पर्यटन होता है, तो अब राजनीतिक पर्यटन चल रहा है।

सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके सीएम फेस कौन हैं, यह तो बताना ही चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि वे किसके चेहरे पर वोट मांग रहे हैं। नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर उन्होंने कहा कि उनका पर्सनल भी कुछ काम है और वे मुख्यमंत्री हैं, तो जब जाएंगे तो राजनीतिक भी होगा।

हाल ही में सदन में पेश एक विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि कोई जेल में है, तो वहां से कैसे सरकार चलाएंगे। अभी यह विधेयक जेपीसी में है, जिस पर चर्चा होनी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Aug 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story