राजनीति: महाराष्ट्र में स्वच्छ मतदाता सूची जरूरी चंद्रशेखर बावनकुले

महाराष्ट्र में स्वच्छ मतदाता सूची जरूरी  चंद्रशेखर बावनकुले
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और धर्मों को बिना किसी भेदभाव के न्याय सुनिश्चित करेगी। सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है।

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों और धर्मों को बिना किसी भेदभाव के न्याय सुनिश्चित करेगी। सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने की मांग की, ताकि हर पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिले और मतदान प्रतिशत बढ़े।

उन्होंने कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा के दौरान 50 लाख से अधिक अवैध वोटों को हटाने की कार्रवाई की है। मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में भी ऐसी प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि मतदाता सूची पूरी तरह पारदर्शी हो। इसमें मृतकों, दोहरे और तिहरे नामों को हटाया जाए। कई बार लोग जहां रहते हैं, वहां की सूची में उनका नाम नहीं होता, जिसके कारण मतदान का प्रतिशत केवल 52-53% रह जाता है।"

उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष बार-बार यह मुद्दा उठाया है। लोकसभा चुनाव के बाद उनकी, किरीट सोमैया और आशीष शेलार सहित अन्य नेताओं की चुनाव आयोग के साथ बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी।

उन्होंने मांग की कि घर-घर जाकर मतदाता सूची की पूरी तरह से जांच हो, ताकि कोई गड़बड़ी न रहे। जब तक मतदाता सूची पूरी तरह से साफ नहीं होगी, तब तक मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ेगा। मतदाता सूची में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन 'डिलीशन' की प्रक्रिया नहीं हो रही। इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

इसके साथ ही बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। पीएम मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत एक ऐसा विकसित राष्ट्र बने, जहां कोई किसान आत्महत्या न करे और कोई गरीबी में न जीए। यही विकसित भारत का लक्ष्य है। मोदी सरकार का ध्यान समावेशी विकास पर है, जिसमें सभी वर्गों का उत्थान शामिल है। पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Aug 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story