अंतरराष्ट्रीय: 25वां चीन अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला सितंबर में चीन में आयोजित होगा

बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। 25वां चीन अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला 8 से 11 सितंबर तक चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन में आयोजित होगा। वर्तमान मेले का विषय भविष्य में निवेश के लिए चीन के साथ साझेदारी करना है। मेले के दौरान 70 से अधिक कार्यक्रमों और 100 से ज्यादा रोड शो का आयोजन होगा।
अब ऊर्जा, रसायन, कृषि, दवा और बुद्धिमान विनिर्माण आदि क्षेत्रों के लगभग 100 बहुराष्ट्रीय निगम के अधिकारियों और कई संप्रभु धन कोष व अंतर्राष्ट्रीय निवेश संस्थानों के प्रतिनिधियों ने "चीन में निवेश" कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की।
वहीं, "चीन निवेश" प्रदर्शनी क्षेत्र में दुनिया भर में चीनी कंपनियों के निवेश और सहयोग की उपलब्धियों और प्रतीकात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
बताया जाता है कि अब तक 110 से अधिक देशों व क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है। 51 देश और क्षेत्र प्रदर्शनी लगाएंगे। ब्रिटेन वर्तमान मेले का मुख्य अतिथि देश है।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन सरकार, उद्यमों और संगठनों आदि से गठित लगभग 200 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2025 10:49 PM IST