संस्कृति: मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल योगेश कदम

मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई समेत पूरे देश में बुधवार से गणेश उत्सव धूमधाम के साथ शुरू होने जा रहा है। यह त्योहार खासकर मुंबई में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।
मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा पंडाल में तैयारियां जोरों पर हैं, जहां गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
योगेश कदम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। गणेश उत्सव के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस पवित्र त्योहार का आनंद ले सकें।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुंबई पुलिस हर साल बेहतरीन काम करती है और इस बार भी हम पूरी तरह तैयार हैं।”
हर साल की तरह इस बार भी गृह मंत्री अमित शाह लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। योगेश कदम ने कहा, “अमित शाह के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी भक्त सुरक्षित और सुगमता से बप्पा के दर्शन कर सकें। लालबाग के राजा पंडाल में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं, जिसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।”
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल द्वारा मुंबई में आंदोलन की चेतावनी के बीच योगेश कदम ने उनसे अपील की है कि वह आंदोलन की तारीख बदल दें। कदम ने कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि संवैधानिक रूप से आंदोलन करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन गणेश उत्सव जैसे बड़े त्योहार के दौरान, जब दुनिया भर से लोग मुंबई आते हैं, आंदोलन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मुंबई पुलिस पर दबाव बढ़ेगा।”
उन्होंने कहा कि मैं जरांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि वह इस बात को ध्यान में रखते हुए आंदोलन की तारीख में बदलाव करें, ताकि उत्सव का माहौल प्रभावित न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2025 11:17 PM IST