बॉलीवुड: करण वाही ने दोस्तों संग बनाई गणपति की मूर्ति, पोस्ट किया वीडियो

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार से पूरे देश में धूमधाम से शुरू हो गया है। टीवी इंडस्ट्री के सितारे इस मौके पर खास उत्साह में नजर आ रहे हैं। टीवी के चर्चित अभिनेता करण वाही ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गणपति की मूर्ति बनाते दिख रहे हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ अभिनेता ऋत्विक धनजानी और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। वीडियो में करण प्रशंसकों को अपने दोस्तों से मिलवाते हैं, जो इस त्योहार को और खास बनाने के लिए भगवान गणेश की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हैं। इस दौरान वे सभी मिलकर मिट्टी से गणपति की मूर्तियां बनाते हुए उत्साह और भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं।
खास बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में लोकप्रिय टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल सॉन्ग बज रहा है, जो इस वीडियो को और भी खास बनाता है। करण ने कैप्शन में लिखा, "एक बार फिर हम लौट आए हैं! इस बार पूरे परिवार के साथ, जो इस त्योहार को और भी खास बनाता है। हम सब मिलकर अपने हाथों से गणपति की मूर्तियां बनाते हैं, यही इस त्योहार की सबसे खास बात है। एक-दूसरे की मदद करना हमारा मंत्र है। जैसे गाना कहता है, वैसे ही हम भी लौट आए हैं। गणपति बप्पा मोरया! मंगल मूर्ति मोरया!"
करण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और प्रशंसक उनकी इस भक्ति और दोस्ती की भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने भी यही वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "हर साल की परंपरा। गणपति बप्पा मोरया।"
बता दें, अभिनेता ऋत्विक धनजानी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब पॉडकास्ट में गए थे। वहां, उन्होंने बताया था कि वह और करण वाही कई सालों से गणेश चतुर्थी से पहले गजानन की प्रतिमा बनाते आ रहे हैं और अब उनके इस कार्य में कई लोग और जुड़ गए हैं, जो कि अब एक परिवार हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 2:20 PM IST