राजनीति: जनता भविष्य में भी विपक्ष को सत्ता से बाहर रखेगी संजय सेठ

रांची, 27 अगस्त (आईएएनएस)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत करने का आरोप लगा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि सरकार 'वोट चोरी' करने की साजिश रच रही है। विपक्ष के इन आरोपों पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जोरदार पलटवार किया है।
उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में बने रहने चाहिए और क्या विपक्ष घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मतदाता सूची में उनके नाम रखना चाहता है?
उन्होंने कहा कि विपक्ष को न तो संविधान पर भरोसा है, न ही चुनाव आयोग पर। सीबीआई, ईडी पर भी भरोसा नहीं है। 'सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे सफल ऑपरेशन को संदेह की नजरों से देखते हैं, चुनाव जीते तो ईवीएम सही, हारे तो गलत।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार घुसपैठियों को भारत में रहने का अधिकार नहीं देगी और भारत को धर्मशाला नहीं बनने देगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दल सदन की कार्यवाही को बार-बार बाधित करते हैं। ये लोग विदेश में जाकर भारत की छवि को बदनाम करते हैं। जनता विपक्ष की हरकतों को समझ चुकी है और इसलिए उसे सियासी तौर पर किनारे कर दिया है। भविष्य में इन्हें सदा के लिए किनारे कर दिया जाएगा।
वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन पर उन्होंने कहा कि यह एक हृदयविदारक घटना है। भगवान से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहा कि देश और दुनिया भर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन की खुशियां मनाई जा रही हैं। रांची में भी उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, क्योंकि वे विघ्नहर्ता हैं और सभी प्रकार की बाधाओं, समस्याओं और कष्टों को दूर करते हैं।
संजय सेठ ने यह भी उल्लेख किया कि आज करोड़ों लोगों के घरों में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है, और लोग इस पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मेरे पूरे परिवार की तरफ से आप सभी स्वजनों, परिजनों और देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीगणेश सबके विघ्न हरें, सबका मंगल करें। गणपति बप्पा मोरया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2025 3:55 PM IST