राजनीति: केंद्र सरकार टैरिफ का समाधान जरूर निकालेगी नरेंद्र कश्यप

केंद्र सरकार टैरिफ का समाधान जरूर निकालेगी  नरेंद्र कश्यप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया। भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

लखनऊ, 27 अगस्‍त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया। भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्‍होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था चौथे स्थान पर पहुंची है। पीएम इस चुनौती का जरूर समाधान निकालेंगे। यह सही है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना उनका निर्णय हो सकता है और यह कुछ क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमेशा आश्वस्त और सुरक्षित महसूस करते हैं। पिछले 11 वर्षों में, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, इसे वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है। यह इस बात का संकेत और प्रमाण है कि कोई भी क्षेत्र कमजोर नहीं होगा।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय और राज्यों दोनों स्तरों पर समर्पण और ईमानदारी के साथ राजनीतिक गठबंधनों को लगातार बरकरार रखा है। लोग इसे पहचानते हैं और उत्तर प्रदेश में संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी जैसे नेता राज्य के विकास के लिए एकजुट हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले 11 साल से सभी चुनावों में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है। इंडिया गठबंधन भी इस बात को जानता है। उपराष्ट्रपति पद पर दोबारा एनडीए गठबंधन के प्रत्‍याशी चुनाव जीतेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। देश की जनता त्रस्त है। देश की जनता बहुत पीड़ित है।

वहीं, अजय राय ने बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि युवा निराश हैं और सरकार तथाकथित ‘कुंभ रोजगार’ जैसे आयोजन करके छलावा कर रही है। वहां बच्चों और युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े में पड़ी मिल रही हैं। यह युवाओं के साथ घोर मजाक है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट बताती है कि 20-24 वर्ष के युवाओं में श्रम बल भागीदारी दर लगातार गिर रही है। इसका सीधा अर्थ है कि युवा रोजगार मांगना भी छोड़ चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story