राजनीति: वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले ‘शर्मसार करने वाला दिन’

वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले ‘शर्मसार करने वाला दिन’
बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी भाषा समाज में द्वेष फैलाने वाली है।

पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी भाषा समाज में द्वेष फैलाने वाली है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह समझना चाहिए कि यह राजतंत्र नहीं, बल्कि लोकतंत्र है, जहां जनता का तंत्र सर्वोपरि है। लेकिन, कांग्रेस और राजद को लगता है कि यह लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र है। जनता इस भ्रम को जल्द ही दूर करेगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह शर्मनाक है।

बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव का इंतजार कर रही है जब इनकी गालियों का जवाब वोट के माध्यम से दिया जाएगा।

एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एसआईआर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इंडी अलायंस सिर्फ भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, जनता जागरूक है और उसे पता है कि यह बिहार के हित में है।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि उनके पास सबूत हैं एटम बम है। अगर उनके पास एटम बम है तो फोड़ते क्यों नहीं हैं? यह सिर्फ भ्रम फैला सकते हैं। लेकिन जनता इनके भ्रमजाल में नहीं आने वाली है।"

उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि उनकी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को कुचला और पत्रकारों और नेताओं को जेल में डाला। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को जवाब देगी और उनका राजनीतिक सफाया करेगी।

बता दें कि राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story