अपराध: रांची में महिला की हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

रांची, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
तमाड़ निवासी करीना देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां प्रमिला देवी 24 अगस्त को रांची के कांटाटोली निवासी नसीम कुरैशी के घर गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। उनका मोबाइल भी लगातार बंद मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी ने बुंडू के एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने तकनीकी सहयोग से बुंडू एदलहातु से नसीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और चालक मो. साउद काजी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दानिश ने बताया कि उसके पिता और प्रमिला देवी के बीच लंबे समय से नाजायज संबंध थे। इसे लेकर घर में विवाद होता था। ऐसे में उसने अपने पिता की जिंदगी से प्रमिला देवी को हमेशा के लिए निकालने की योजना बनाई।
24 अगस्त को उसने झांसा देकर प्रमिला देवी को अपनी गाड़ी में बिठाया, फिर उन्हें शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत्त हो गईं तो सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को टाटा-रांची मुख्य सड़क पर उलीडीह के पास फेंक दिया गया और गाड़ी चढ़ाकर इसे सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। वारदात में उसके चालक साउद काजी ने मदद की।
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, दानिश कुरैशी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ अड़की और लोअरबाजार थाने में पहले से मामले दर्ज रहे हैं।
पुलिस की जांच और छापामारी दल में तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी, पुलिस अवर निरीक्षक शंभू पंडित, सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रताप और तमाड़ थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2025 6:16 PM IST