राजनीति: अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है प्रवीण खंडेलवाल

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्‍पणी किए जाने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है।

नई दिल्‍ली, 28 अगस्‍त (आईएएनएस)। बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्‍पणी किए जाने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में अभद्र भाषा कोई नई बात नहीं है, अभद्र भाषा कांग्रेस के डीएनए में है और धीरे-धीरे यह हर राज्य में सिमटती जा रही है। कांग्रेस नेताओं को समझना होगा कि राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के लोग ऐसी किसी भी मर्यादा पर ध्यान नहीं देते।

प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा को लेकर कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की यात्रा पर नजर रख रही है और निस्संदेह, उनकी पिछली यात्राओं के परिणाम बेहद सकारात्मक रहे हैं, जिससे भारत का कद बढ़ा है। इस यात्रा के परिणाम भारत के लिए लाभकारी होंगे, जिससे वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी और विश्व मंच पर महत्व और बढ़ेगा।

खंडेलवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के संघ और स्वदेशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की है और इसके लिए यह आवश्यक है कि भारत में बने उत्पादों का निर्माण और बिक्री देश में ही हो। प्रधानमंत्री के स्वदेशी आह्वान का न केवल व्यापारियों, बल्कि आम जनता ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) का भारतीय सामान हमारा स्‍वाभिमान का अभियान पूरे देश में चल रहा है। यही बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी कही है कि स्‍वदेशी की ताकत ऐसी है, जो भारत को आत्‍मनिर्भर बनाएगी। भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा। पीएम मोदी ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा है कि देश के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। निश्चित तौर पर आने वाले समय में स्‍वदेशी एक जन आंदोलन बनेगा।

खंडेलवाल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि शुरुआती दौर में टैरिफ का असर हमारे कुछ सेक्‍टर पर पड़ेगा। लंबी अवधि में अगर देखा जाए तो भारत पर टैरिफ का खास असर पड़ने वाला नहीं है। भारत आत्‍मनिर्भर है और किसी अन्‍य देश के दबाव में नहीं आता।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story