अंतरराष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी ने 'दारुमा' गुड़िया गिफ्ट पर जताया आभार, बोले, भारत से भी गहरा संबंध

टोक्यो, 29 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन के दौरे पर हैं। पहले पड़ाव में पीएम मोदी जापान पहुंच गए हैं, जहां वे टोक्यो में आयोजित 15वें भारत-जापान समिट में भाग लेंगे। दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे ने शुक्रवार को उन्हें एक 'दारुमा' गुड़िया भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गिफ्ट के लिए उनका आभार जताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। 'दारुमा' गुड़िया भेंट करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। दारुमा को जापान में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है और इसका भारत से भी गहरा संबंध है। यह प्रसिद्ध भिक्षु बोधिधर्म से प्रभावित है।
दारुमा गुड़िया जापान का एक खास सांस्कृतिक प्रतीक और यादगार चिह्न है, जो बौद्ध धर्म के जेन संप्रदाय के संस्थापक बोधिधर्म (दारुमा दैशी) पर आधारित है। यह गुड़िया दृढ़ता और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। इसका उपयोग लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
इसे बनाने की परंपरा में, जब कोई लक्ष्य तय किया जाता है तो गुड़िया की एक आंख भर दी जाती है और जब लक्ष्य प्राप्त हो जाता है तो दूसरी आंख भी भर दी जाती है। यह 'सात बार गिरो, आठ बार उठो' की कहावत को भी दर्शाती है, जो कभी हार न मानने का गुण है। इस गुड़िया का गोल आधार इसके गिरने पर भी वापस खड़े होने में मदद करता है।
'दारुमा' गुड़िया भारत के कांचीपुरम से आए बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म पर आधारित है। ऐसा माना जाता है कि बोधिधर्म ने नौ साल तक लगातार दीवार की ओर मुख करके ध्यान किया था, जिसमें उनके हाथ-पैर सिकुड़े हुए थे। यही कारण है कि दारुमा गुड़िया का आकार गोल और बिना हाथ-पैर तथा आंखों वाला है।
जापान दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ चर्चा की। इसके बाद उन्होंने जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और जापानी सांसदों के एक समूह के साथ एक बैठक की। इस दौरान उनके बीच भारत और जापान के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Aug 2025 7:04 PM IST