राष्ट्रीय: जम्मू कश्मीर चौथे तवी पुल की मरम्मत पर मुस्लिम समुदाय ने सेना का जताया आभार

जम्मू कश्मीर चौथे तवी पुल की मरम्मत पर मुस्लिम समुदाय ने सेना का जताया आभार
जम्मू शहर में चौथे तवी पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना के प्रति गहरा आभार जताया।

श्रीनगर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू शहर में चौथे तवी पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना के प्रति गहरा आभार जताया।

पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन सेना की तत्परता और समर्पण से यह पुल बेहद कम समय में दोबारा चालू कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह और गर्व की भावना है।

स्थानीय निवासी अल्ताफ ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए आईएएनएस से कहा, "उन्होंने बहुत बड़ी क्षतिपूर्ति की है और बहुत ही उत्कृष्ट काम किया है। जब सरकारी अधिकारी नाकाम हो जाते हैं, तो सबसे पहले भारतीय सेना ही आगे बढ़कर काम संभालती है। सेना ने समय रहते कदम उठाया और लोगों को बड़ी राहत दी। हमारी तरफ से उन्हें दिल से सलाम।"

एक अन्य स्थानीय नागरिक इम्तियाज अहमद ने कहा, "मैं इंडियन आर्मी को सलाम करता हूं। ये काम बहुत ही मुश्किल था, लेकिन सेना ने सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करके इसे संभव कर दिखाया। जब भी कोई मुसीबत आती है, इंडियन आर्मी सबसे पहले मदद के लिए पहुंचती है। आज भी वही हुआ।" उन्होंने मौके पर 'इंडियन आर्मी जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।

स्थानीय निवासी लियाकत अली ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, "भारतीय सेना दुनिया की नंबर 1 सेना है, जो हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है। जो पुल टूटा हुआ था, उसे सेना ने महज एक दिन में ठीक कर दिया। अगर सेना यह काम नहीं करती, तो हमें शायद महीनों इंतजार करना पड़ता।"

लियाकत अली ने आगे कहा, "सेना ने हमेशा आपदा की घड़ी में लोगों की मदद की है। चाहे बाढ़ हो, भूस्खलन हो या कोई अन्य संकट, भारतीय सेना तुरंत मौके पर पहुंचती है और लोगों की जान बचाती है।"

स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में कहा कि यह सेना की तत्परता और सेवा भाव ही है जिसके कारण पुल का निर्माण इतनी तेजी से हो पाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story