राजनीति: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने केजरीवाल पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब उन्हें पहचान चुकी है।
शमा मोहम्मद ने आईएएनएस से कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। वह वही व्यक्ति हैं जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से राजनीति में आए थे और कांग्रेस पर घोटालों का आरोप लगाया था। अब वह खुद भाजपा से मिल गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि वह सांप हैं, और इसी वजह से जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गाली देने के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया है। शमा मोहम्मद ने कहा, "पहली बात तो ये कि उस सभा में राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। न ही कोई कांग्रेस का बड़ा नेता वहां था। पता नहीं किसने गाली दी। फिर राहुल गांधी को क्यों माफी मांगनी चाहिए?"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी हमेशा गरिमा के साथ राजनीति करते हैं। लेकिन जब खुद प्रधानमंत्री कहते हैं कि सोनिया गांधी 'कांग्रेस की विधवा' हैं, रेणुका चौधरी को 'शूर्पणखा' कहा जाता है, और शशि थरूर की पत्नी को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' बताया जाता है, तो क्या प्रधानमंत्री को माफी नहीं मांगनी चाहिए? उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस 'मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों को देगी।' देश में अगर किसी को माफी मांगनी है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए।"
संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान '75 की उम्र में भी रिटायर नहीं होंगे' को लेकर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया। शमा मोहम्मद ने कहा, "दो हफ्ते पहले वे कुछ और कह रहे थे, अब कुछ और कह रहे हैं। इसका मतलब है कि इनका कोई भरोसा नहीं। आरएसएस हमेशा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करता है। कभी विकास की बात नहीं करता। हम इनकी बातों पर भरोसा नहीं करते।"
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर कि वह घुसपैठियों को देश से निकालने नहीं देना चाहते, शमा मोहम्मद ने कहा, "अमित शाह किसी और दुनिया में जी रहे हैं। वह खुद गृह मंत्री हैं, बीएसएफ उनके अधीन है। जब घुसपैठ बॉर्डर से होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है? बीएसएफ को क्यों नहीं रोकने को कहा?"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Aug 2025 10:27 PM IST