राजनीति: वाराणसी में सीएम योगी का पहला 'जनता दरबार', सुनी लोगों को शिकायतें

वाराणसी, 30 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'जनता दरबार' लगाया है। अहम यह है कि मुख्यमंत्री योगी अब तक राजधानी लखनऊ और गोरखपुर में 'जनता दरबार' लगाकर प्रदेशभर के लोगों की शिकायतें सुनते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उन्होंने वाराणसी में 'जनता दरबार' लगाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में लोगों से संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं। सुबह 8 बजे सर्किट हाउस में 'जनता दरबार' का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने सुनवाई करते हुए शिकायतों के तुरंत समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा, "सेवा, सुरक्षा और लोक-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित 'जनता दर्शन' में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं।"
सीएम योगी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उन्हें राहत सामग्री बांटी। मुख्यमंत्री ने सभी बाढ़ प्रभावितों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस समय में सरकार उनके साथ है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बाढ़ राहत के कार्य समय पर हों। बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण का कार्य तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से मुआवजा वितरण हो और राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आगामी दिनों में वाराणसी दौरे पर प्रस्तावित मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत की तैयारियां समय से पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने यात्रा के पहले दिन काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Aug 2025 1:11 PM IST