अपराध: दिल्ली नंद नगरी में सक्रिय शराब तस्कर गिरफ्तार, 260 क्वार्टर बरामद

दिल्ली नंद नगरी में सक्रिय शराब तस्कर गिरफ्तार, 260 क्वार्टर बरामद
देश की राजधानी दिल्ली में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना नंद नगरी की गश्ती टीम ने एक सक्रिय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 260 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है।

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना नंद नगरी की गश्ती टीम ने एक सक्रिय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 260 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त को दोपहर लगभग 12:15 बजे ए-ब्लॉक, नंद नगरी इलाके में गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल शैलेश ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घर के बाहर बैठकर लोगों को कुछ बेचते हुए देखा। पुलिस टीम को देखते ही वह संदिग्ध व्यक्ति एक बैग उठाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 60 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुए। मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया और एक्साइज एक्ट की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक कुमार (24), पुत्र विनोद कुमार, निवासी ए-1/243, नंद नगरी के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की और 200 क्वार्टर अवैध शराब का एक और जखीरा बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किन लोगों से शराब की सप्लाई लेता था और किन क्षेत्रों में इसकी खपत करता था।

इससे पहले, 21 अगस्त को द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से 42 कार्टन (2100 क्वार्टर) अवैध शराब जब्त की गई थी, जो हरियाणा में बिक्री के लिए लाई जा रही थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Aug 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story