राजनीति: महुआ मोइत्रा का बयान अपमानजनक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई संजय निरुपम

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को नदिया जिले में पत्रकारों ने जब अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल पूछा तो मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अशोभनीय टिप्पणी की।
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने महुआ मोइत्रा के बयान को बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। अमित शाह भारत के गृहमंत्री हैं, उनके विचारों या नीतियों से मतभेद रखना अलग बात है, लेकिन उनके बारे में अपमानजनक या गैरजिम्मेदार बयान देना बिल्कुल गलत है। यह न केवल सामाजिक रूप से अनुचित है, बल्कि कानूनन भी अपराध है, इसलिए सरकार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
संजय निरुपम ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल मराठा समाज को आरक्षण दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं और उनका यह संघर्ष सराहनीय है। मराठा युवाओं को नौकरियों में अधिक अवसर मिलना चाहिए, लेकिन यह अवसर किसी अन्य समाज का हक छीनकर नहीं दिया जाना चाहिए। ओबीसी के हिस्से में से आरक्षण देना स्वीकार्य नहीं होगा।
संजय निरुपम ने सुझाव दिया कि सरकार को अतिरिक्त विकल्प तलाशने चाहिए ताकि सभी समुदायों को न्याय मिल सके। विपक्षी दल इस मुद्दे पर चुप हैं और केवल सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। इस मुद्दे पर सभी दलों को मिलकर समाधान निकालना चाहिए।
इसके अलावा, संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय जापान यात्रा को ऐतिहासिक और बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। अगले पांच से दस वर्षों में जापान से लगभग 100 अरब येन का निवेश भारत में आने की संभावना है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक क्षेत्र को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। इस निवेश से लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही, दोनों देशों के बीच स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड कर्मचारियों के आदान-प्रदान के समझौते से भारतीय युवाओं को नई संभावनाएं मिलेंगी। पीएम मोदी को इस सफल यात्रा के लिए हम बधाई देते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Aug 2025 5:59 PM IST