राजनीति: रिम्स-2 प्रोजेक्ट को संताल परगना में शिफ्ट करने पर विचार संभव इरफान अंसारी

जामताड़ा, 30 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। जामताड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार की हालिया घटनाओं पर भाजपा को चेतावनी दी और रिम्स-2 प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया।
इरफान अंसारी ने बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गठबंधन दलों के कार्यालयों पर हमले और तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा कार्यकर्ता इस तरह की हरकतें करते रहे, तो झारखंड में भाजपा को अपने कार्यालय की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करनी होगी। अब समय आ गया है, भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का।"
बिहार चुनाव को लेकर मंत्री अंसारी ने कहा, "विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल बड़े भाई की भूमिका में होते हैं, जबकि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियां नेतृत्व करती हैं। बिहार में इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बड़े भाई के रूप में चुनाव लड़ रही है और हम उनके नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे।"
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, "अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन राजद बड़े भाई की भूमिका में है और हम सभी दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "ये सभी झूठे मामले हैं, जो भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराती रहती है। मैं चाईबासा गया था, जहां मामला दर्ज कराने वाला व्यक्ति, जो बजरंग दल और आरएसएस से था, अदालत में मेरे पास आया और कहा, 'सर, मेरी इच्छा पूरी हो गई क्योंकि मुझे राहुल गांधी को करीब से देखने का मौका मिला।' इससे पता चलता है कि यह मामला किस मोड़ पर पहुंच गया है। फिर भी, मैं यही कहूंगा कि बिहार की घटना शर्मनाक है और एक स्वस्थ लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है।"
उन्होंने रांची में प्रस्तावित रिम्स-2 प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "अगर भाजपा रिम्स-2 प्रोजेक्ट का यूं ही विरोध करती रही, तो सरकार इसे कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से इस महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करती आ रही है। ऐसे में सरकार रांची की बजाय इस प्रोजेक्ट को संताल परगना शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Aug 2025 7:34 PM IST