राजनीति: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त
बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई एएस) के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का स्थानांतरण विकास आयुक्त पद पर कर दिया। इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग से भी जारी कर दी गई।

पटना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई एएस) के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का स्थानांतरण विकास आयुक्त पद पर कर दिया। इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग से भी जारी कर दी गई।

अधिसूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, मंत्रालय सचिवालय विभाग, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एस सिद्धार्थ को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसके अलावा, अधिकारी हरजोत कौर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव पद से तबादला कर राजस्व परिषद का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बताया गया है कि यह व्यवस्था एक सितंबर से लागू होगी।

इसी क्रम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन) अरविंद कुमार चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय का अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

एस सिद्धार्थ की पहचान एक सादगी पसंद अधिकारी की रही है। वह आम नागरिक की तरह कभी ट्रेन से सफर करते नजर आते हैं तो कभी खुद सब्जी खरीदने निकल जाते हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते हुए डॉ. एस सिद्धार्थ वीडियो कॉल से स्कूलों की निगरानी करते थे। इस दौरान स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं, पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लेते थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Aug 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story