राजनीति: भाजपा राष्ट्रहित में काम करती है और इसके लिए कुर्बानी देती है गिरिराज सिंह

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को स्पष्ट कहा कि भाजपा किसी को इस्तेमाल नहीं करती। भाजपा राष्ट्रहित में काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को इस्तेमाल करके छोड़ देने वाली पार्टी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि पता नहीं कब उन्हें इस्तेमाल किया गया? वह जानते होंगे 'यूज एंड थ्रो'। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल चीज़ बहुत खतरनाक होती है। किसको इस्तेमाल किया और किसको छोड़ा, ये बात अखिलेश ही जानते होंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में काम करती है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देती है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए थे और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महुआ मोइत्रा के एक बयान को लेकर कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी का दुर्भाग्य है। इतना घटिया बयान देने के बाद ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए, लेकिन मांगें क्यों?
उन्होंने टीएमसी को मुड़ कटवा पार्टी बताते हुए कहा, "जब उनके खिलाफ कोई चुनाव जीत जाता है, तो उसे लटका देते हैं। लेकिन, किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। हमारे गांव की कहावत है - सबसे ठठ्ठा, सबसे मजाक। लेकिन अब अगला शब्द नहीं कहूंगा, उससे मजाक नहीं करना चाहिए और यह मजाक बड़ा महंगा पड़ेगा।"
चुनाव आयोग के तीन लाख लोगों को नोटिस भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ठीक ही कह रहा है कि भारत का जो नागरिक है, यही वोट देगा। भारत का जो नागरिक नहीं है, वह वोट क्यों देगा? अगर ये लोग भारत के नागरिक हैं तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उनके बगल में खड़े होकर तीन लाख लोगों का सत्यापन कराएं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2025 12:48 PM IST