राजनीति: प्रधानमंत्री मोदी का चीन में हुआ भव्य रेड कार्पेट स्वागत रवनीत सिंह बिट्टू

चंडीगढ़, 31 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर कहा कि यदि पूरी दुनिया एक तरफ हो और भारत व चीन एकजुट होकर दूसरी तरफ खड़े हों, तो कोई उनके सामने टिक नहीं सकता।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस दो दिवसीय यात्रा ने दोनों देशों के बीच सहयोग की नई आशा जगाई है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री भारत के हित में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का चीन में रेड कार्पेट के साथ भव्य स्वागत हुआ। उनकी हालिया जापान यात्रा भी अत्यंत सफल रही। हम इस यात्रा को बहुत आशा और विश्वास के साथ देख रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इससे भारत के हित में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
पंजाब में आई बाढ़ को उन्होंने कुदरत की मार करार देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से दिल्ली के प्रभाव से बाहर निकलकर राज्य की स्थिति पर ध्यान देने और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार के सामने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील की।
बिट्टू ने कहा कि इस मीटिंग के जरिए पंजाब अपने नुकसानों को केंद्र के सामने रख सकता है क्योंकि बाढ़ के बाद कई बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
दूसरी ओर पंजाब के सीएम भगवंत मान बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ में मंत्रियों, राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर, पुलिस व फौज के उच्च अधिकारी और विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में बाढ़ की मार से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर उठाए जा रहे ठोस कदमों की समीक्षा की। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया। साथ ही मुख्य सचिव, उच्च अधिकारियों और विधायकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत व बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इस संकट की घड़ी में लोगों को बाहर निकालने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2025 1:45 PM IST