राजनीति: वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जीरो से शुरू हुई, जीरो पर होगी खत्म

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा शुरू से ही प्रभावहीन रही और इसका समापन भी बिना किसी उपलब्धि के होगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को जीरो से शुरू और जीरो पर खत्म होने वाली यात्रा करार दिया।
बता दें कि 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन होगा। एक भव्य जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
दूसरी ओर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने आरा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सार्वजनिक मंच से खुद का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया। कुशवाहा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि तेजस्वी यादव खुद को ही सीएम फेस घोषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन में वे हैं, उसमें कई राजनीतिक दल हैं। जब उनसे सवाल किया जाता है तो वह इधर-उधर देखने लग जाते हैं।
कुशवाहा ने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक कन्फ्यूज़्ड है। ऐसा कन्फ्यूज़्ड गठबंधन बिहार की जनता को कंफ्यूज नहीं कर सकता है। इसलिए उनको कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए। वे दूसरों की चिंता क्यों कर रहे हैं। उन्हें दूसरों की चिंता करने के बजाय अपने मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। वे बिहार में महागठबंधन को सत्ता में लाने आए हैं, लेकिन वास्तव में महागठबंधन का राज्य में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा के जरिए इंडिया ब्लॉक जो हंगामा कर रहा है और उसे लगता है कि इससे उन्हें लाभ होगा तो वह गलतफहमी में हैं। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास इंडिया ब्लॉक की ओर से किया जा रहा है, लेकिन बिहार की जनता समझदार है। जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।
कुशवाहा के अनुसार, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बहुमत से बनेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2025 2:36 PM IST