राजनीति: हरियाणा नूंह में राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन, 'खेलो मेवात' अभियान का दूसरा चरण शुरू

नूंह, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस का तीन दिवसीय समारोह 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसका समापन रविवार को हुआ।
इस अवसर पर पुलिस लाइन डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान न केवल राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रतियोगिताओं का समापन हुआ, बल्कि 'खेलो मेवात' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत भी की गई।
कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुश्ती, रस्साकशी और साइकिल रैली जैसे खेलों के साथ 'खेलो मेवात' अभियान का जिला स्तरीय चरण शुरू हुआ। बारिश के बावजूद खिलाड़ियों और युवाओं में गजब का जोश देखने को मिला, जिसने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
खेल मंत्री ने इस उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। उन्होंने सभी से रोजाना कम से कम एक घंटा खेलों के लिए निकालने का आह्वान किया।
पत्रकारों से बातचीत में गौरव गौतम ने कहा कि नूंह जिले में खेल से संबंधित सभी मांगों और समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। खेल सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा ताकि युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।
उन्होंने 'खेलो मेवात' अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय नेताओं की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत करीब 10,000 युवाओं को साइबर क्राइम और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के लिए खेलों से जोड़ा गया है। खंड स्तरीय अभियान पहले ही पूरा हो चुका है, और अब जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत हुई है। 'खेलो मेवात' अभियान के तहत भविष्य में और अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है।
गौरव गौतम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब पूरी तरह से दिवालिया हो चुकी है। राहुल गांधी आधारहीन आरोप लगाकर और ओछी बातें करके सत्ता में नहीं आ सकते। जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और आने वाले समय में उन्हें सबक सिखाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2025 5:43 PM IST