राजनीति: तेजस्वी 'सीएम फेस' के स्वघोषित उम्मीदवार, कांग्रेस घास डालने के लिए नहीं तैयार राजीव रंजन

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी 'सीएम फेस' के स्वघोषित उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस घास डालने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भी दावा किया।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव की बदहवासी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बौखलाहट में हर दिन वे खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए बार-बार राहुल गांधी और अन्य नेताओं के सामने गुहार लगा रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस का दिल नहीं पसीजा है।
उन्होंने कहा कि कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की उपस्थिति में गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें घास डालने से मना कर दिया है। कांग्रेस को यह पता है कि उनकी दुर्दशा के लिए तेजस्वी यादव और राजद का अहंकार जिम्मेदार है। कांग्रेस जिस तरह से 90 के बाद एक नॉन प्लेइंग टीम बनकर रह गई है, उसके लिए भी राहुल गांधी और उनकी पार्टी तेजस्वी यादव और उनके दल को जिम्मेदार मानते हैं। ऐसी स्थिति में निःसंदेह तेजस्वी की राह बेहद मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार हम विजय पथ पर बढ़ रहे हैं और अगली सरकार हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनाएंगे, यह जनता का आशीर्वाद है।
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान आरा की जनसभा में तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में खुद को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा, "यह नकलची सरकार है। हमें एक असली मुख्यमंत्री चाहिए। नकल करने वाला नहीं।"
उन्होंने पूछा, "क्या यह नकलची सरकार नहीं है? क्या यह मेरी नकल नहीं कर रही है? तेजस्वी आगे हैं, सरकार पीछे है। आपको नकली मुख्यमंत्री चाहिए या असली मुख्यमंत्री?"
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2025 7:43 PM IST