राजनीति: राहुल गांधी के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' ने देश और बिहार का बदला माहौल दानिश अली

राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा ने देश और बिहार का बदला माहौल  दानिश अली
इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है। इसमें देशभर के इंडिया गठबंधन के नेता एकजुट हो रहे हैं। इसी कड़ी में पटना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दानिश अली ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है। इसमें देशभर के इंडिया गठबंधन के नेता एकजुट हो रहे हैं। इसी कड़ी में पटना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दानिश अली ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा ने पूरे देश का माहौल बदल दिया है। अब यह साबित हो चुका है कि मौजूदा सरकार 'वोट चोरी' के दम पर सत्ता में आई है। यह जनता के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा है।

दानिश अली ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मुझे शुरू से शक था कि मैं वोट चोरी की वजह से चुनाव हारा। आखिरी राउंड में यह शक यकीन में बदल गया। यह वोट चोरों की सरकार है।"

उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन खड़ा हो चुका है। खासकर उत्तर प्रदेश में लोग बिहार के इस आंदोलन से प्रेरित होकर इसे वहां ले जाने का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान, "अवध जीत लिया, अब मगध की बारी है" पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश अली ने कहा, "अवध जीता था, अब मगध की बारी है। इसके बाद दिल्ली की बारी होगी। अखिलेश यादव का बयान इंडिया गठबंधन की रणनीति और आत्मविश्वास को दर्शाता है।"

दानिश अली ने कहा, "भाजपा, आरएसएस और गृह मंत्री के बयान उनके संस्कारों को दिखाते हैं। बिहार और देश की जनता देख रही है कि यह लोग किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है। आने वाले दिनों में इन लोगों का सफाया तय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Aug 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story