राजनीति: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ काल्पनिक फिल्म जो पर्दे पर आने से पहले ही पिट गई मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार में विपक्ष की 'वोटर अधिकार यात्रा' की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे परिवार के फ्रेम में फिक्स काल्पनिक फिल्म करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पर्दे पर आने से पहले ही पिटती नजर आ रही है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी काल्पनिक कहानियों में हीरो, लेकिन हकीकत में जीरो हैं। यह यात्रा मतदाता जागरूकता के बजाय भ्रम फैलाने और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने की साजिश है।
नकवी ने विपक्ष विशेष रूप से राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वे भ्रम फैलाकर और कन्फ्यूजन का ड्रम बजाकर लोगों में संवैधानिक व्यवस्थाओं, संस्थाओं, चुनाव और चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास पैदा कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी दल गलत संदेश देकर लोगों में फैला रहे हैं। विपक्ष मतदाताओं को वोट देने के लिए उत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित कर रहा है, यह दावा करके कि वोट करोगे तो चोरी हो जाएगा।
मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी इस भ्रम से लोगों को आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। राजनीतिक पार्टियां हमेशा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करती हैं, लेकिन विपक्ष भ्रम फैलाकर लोगों को हतोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने दोहराया कि झूठी बातों का प्रचार करने से कुछ हासिल नहीं होगा।
भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे और आतंकवाद पर उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार पहले भी यह रुख जाहिर कर चुकी है कि जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। नया भारत यह जवाब देने में सक्षम है।
नकवी ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रहितों को प्राथमिकता दे रहे हैं और आतंकवाद सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि सभी देशों के लिए एक चुनौती है।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ बोलता रहा है और आतंकवादियों को परास्त करता रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2025 5:33 PM IST