बॉलीवुड: 'उदयपुर फाइल्स' के बाद अमित जानी लेकर आ रहे नई फिल्म ‘आयशा’, जारी किया पहला पोस्टर

उदयपुर फाइल्स के बाद अमित जानी लेकर आ रहे नई फिल्म ‘आयशा’, जारी किया पहला पोस्टर
फिल्म निर्माता अमित जानी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि 'उदयपुर फाइल्स' के बाद वो एक और गंभीर विषय पर फिल्म बनाएंगे। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्टर और नाम भी जारी कर दिया है।

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अमित जानी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि 'उदयपुर फाइल्स' के बाद वो एक और गंभीर विषय पर फिल्म बनाएंगे। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्टर और नाम भी जारी कर दिया है।

अमित जानी ने कुछ समय पहले आईएएनएस को बताया था कि उनकी आगामी फिल्म 'जिहाद' आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित होगी। आज उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक पोस्टर जारी करते हुए मूवी का नाम सबके साथ शेयर किया।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमित जानी ने लिखा, “उदयपुर फाइल्स के बाद जानी फायरफॉक्स फिल्म्स ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ‘आयशा’ नाम की एक हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा है, जो इस्लामिक आतंकवाद, धर्मांतरण, यौन शोषण, धार्मिक कट्टरता और लव जिहाद पर आधारित है। इस फिल्म में वह ‘आयशा’ पर हुए अत्याचार और उसकी बहादुरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ ​​जलालुद्दीन के साम्राज्य के निर्माण और अंत को भी दिखाएंगे।”

अमित जानी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में होगी। शूटिंग की लोकेशन में बलरामपुर, लखनऊ, लेह, लद्दाख, और जैसलमेर जैसी जगहें शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत करेंगे। भरत एस. श्रीनेत ने ही उदयपुर फाइल्स का निर्देशन किया था।

स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। बहुत जल्द इसके लिए 100 शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे। इसमें नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा।

अमित जानी ने अपनी फिल्मों को लेकर होने वाले विवाद और आलोचनाओं पर आईएएनएस से कहा था, "मुझे अपनी आलोचनाओं से प्रेरणा मिलती है। फिर भी, मैं अपने विरोधियों का सम्मान करता हूं। मदनी साहब ने मुझे सिखाया है कि किन मुद्दों पर कोर्ट जाकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है और सरकार के पास फिल्म को रोकने के क्या अधिकार हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सेंसर बोर्ड हमारी अगली फिल्म पर रोक नहीं लगा पाएगा और यह रणनीति मैंने मदनी साहब से सीखी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story