अपराध: गिरिडीह में महिला पर चोरी का आरोप लगा सिर मुंडा, जूते-चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया

गिरिडीह में महिला पर चोरी का आरोप लगा सिर मुंडा, जूते-चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया
झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जामताड़ा पंचायत के पिपराली गांव में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। यही नहीं, उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

गिरिडीह, 1 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जामताड़ा पंचायत के पिपराली गांव में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। यही नहीं, उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम की है। महिला पर आरोप लगाया गया था कि उसने गांव के कुछ घरों से सामान चुराया है। इसी आरोप के आधार पर गांव के कुछ लोग उग्र हो गए और महिला को पकड़कर उसके साथ बर्बर व्यवहार किया।

घटना का वीडियो किसी ने बनाकर व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर फैला दिया। मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही डुमरी थाने की पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित महिला को थाने ले आई। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया।

फिलहाल महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखते हुए लोग इसे अमानवीय करार दे रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story