राजनीति: इंडी गठबंधन संवैधानिक अधिकारों की लड़ रहा लड़ाई, एसआईआर का मुद्दा अहम जूही सिंह

इंडी गठबंधन संवैधानिक अधिकारों की लड़ रहा लड़ाई, एसआईआर का मुद्दा अहम  जूही सिंह
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान वोटरों के नाम काटे जाने के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता की कमी लोकतंत्र के लिए खतरा है।

लखनऊ, 1 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान वोटरों के नाम काटे जाने के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता की कमी लोकतंत्र के लिए खतरा है।

जूही सिंह ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब हम अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग ही नहीं कर पाएंगे, तो खुद के प्रति जागरूकता कैसे आएगी? किसानों की आय दोगुनी करने और महिलाओं की सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दे देश के सामने हैं, लेकिन इस समय मतदाता सूची का मुद्दा भी उतना ही महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने मांग की कि मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

जूही सिंह ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने चीन के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा, "चीन लगातार भारत में अपना सामान बेच रहा है, जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना धूमिल हो रहा है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि चीन सीमा क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रहा है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों के दौरान हुए समझौते क्या धरातल पर लागू हो रहे हैं?

उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए बढ़ते टैरिफ का भी जिक्र किया और कहा कि यह भारत की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए चुनौती है। सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए और इसका हल सबसे ज्यादा जरूरी है।

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा, "यह यात्रा मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में एक कदम है। यह यात्रा बिहार में काफी सफल रही है और इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। हमें विश्वास है कि महागठबंधन बिहार में आगामी चुनावों में जीत का परचम लहराएगा। मतदाता सूची में हेराफेरी को रोकना और हर पात्र नागरिक को वोट देने का अधिकार सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story