राजनीति: आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, भर्ती प्रक्रिया विवाद में व्यक्तिगत प्रतिष्ठा प्रभावित होने को बताया कारण

आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा, भर्ती प्रक्रिया विवाद में व्यक्तिगत प्रतिष्ठा प्रभावित होने को बताया कारण
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। उन्होंने इस्तीफे का कारण भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद के कारण अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित होने को बताया है।

अजमेर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। उन्होंने इस्तीफे का कारण भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद के कारण अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित होने को बताया है।

डॉ. मंजू शर्मा मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं। उन्हें पूर्व की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस कार्यकाल में 2020 में आरपीएससी सदस्य नियुक्त किया गया था। उनके इस्तीफे की खबर से राजस्थान के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

मंजू शर्मा ने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा, "मैंने अपना कार्यकारी और निजी जीवन पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से जिया है। लेकिन हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है। मेरे खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है, न ही मुझे किसी प्रकरण में अभियुक्त माना गया है। फिर भी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता और आयोग की निष्पक्षता को सर्वोपरि मानते हुए मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।"

बता दें कि मंजू शर्मा का नाम 2023 में आरपीएससी की ईओ भर्ती परीक्षा में रिश्वतकांड के आरोपों के बाद सुर्खियों में आया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने उनके नाम पर रिश्वत मांगी थी। हालांकि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जुलाई 2024 में उन्हें और सहयोगी सदस्य संगीता आर्य को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

इसके बावजूद, मंजू शर्मा के अनुसार उन्होंने आयोग की गरिमा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने राज्यपाल से इस्तीफा स्वीकार करने और औपचारिकताएं पूरी करने की अपील की है। मंजू शर्मा के इस्तीफे ने एक बार फिर आरपीएससी की भर्ती प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story