राष्ट्रीय: विवादित कार्टून को लेकर इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली

विवादित कार्टून को लेकर इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली
इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। विवादित कार्टून को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें मंगलवार को अग्रिम जमानत दे दी गई।

नई दिल्ली/इंदौर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। विवादित कार्टून को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें मंगलवार को अग्रिम जमानत दे दी गई।

इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर विवादित कार्टून बनाने के मामले में पिछले दिनों माफी मांगी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सार्वजनिक रूप से माफीनामा जारी करने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट से हेमंत मालवीय को जमानत मिली।

अपने माफीनामे में, हेमंत मालवीय ने कहा, "मुझे अपने फेसबुक पोस्ट पर गहरा खेद है। मैं सुप्रीम कोर्ट के सामने सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करता हूं कि मेरा किसी भी समुदाय, जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, तनाव भड़काने या जानबूझकर किसी व्यक्ति या संगठन का अपमान करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था। मैं इस अनजाने कृत्य के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं और खेद व्यक्त करता हूं। मैं सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं, और मैं भविष्य में भी इस सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा।"

मालवीय ने कोविड वैक्सीन की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए एक विवादास्पद कार्टून बनाया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। इस कार्टून में प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस को आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया गया था।

इंदौर के रहने वाले विनय जोशी ने हेमंत के खिलाफ शिकायत दी। आरोप लगाया गया कि कार्टून धार्मिक और राजनीतिक भावनाओं का अपमान करता है। इसके बाद इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

मालवीय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका के बाद गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई गई थी। इसी क्रम में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी।

हालांकि, कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ मामला अभी भी जारी रहेगा। कोर्ट ने जमानत की शर्त के तौर पर हेमंत मालवीय को जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story