साउथर्न सिनेमा: 'थंडकारण्यम' में सदायन की भूमिका निभा रहे अभिनेता दिनेश, किरदार को बताया चुनौतीपूर्ण

थंडकारण्यम में सदायन की भूमिका निभा रहे अभिनेता दिनेश, किरदार को बताया चुनौतीपूर्ण
तमिल फिल्म 'थंडकारण्यम' का लेटेस्ट पोस्टर जारी हो गया है। इसमें साउथ स्टार दिनेश अहम किरदार निभाएंगे। फिल्ममेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पेश है दिनेश सदायन के रूप में, 'थंडकारण्यम' 12 सितंबर को होगी रिलीज।’

चेन्नई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। तमिल फिल्म 'थंडकारण्यम' का लेटेस्ट पोस्टर जारी हो गया है। इसमें साउथ स्टार दिनेश अहम किरदार निभाएंगे। फिल्ममेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पेश है दिनेश सदायन के रूप में, 'थंडकारण्यम' 12 सितंबर को होगी रिलीज।’

मशहूर निर्देशक अथियान अथिरई इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिनेता दिनेश के साथ यह उनकी दूसरी मूवी है। पोस्टर का किरदार काले रंग का कुर्ता, गले में मफलर डाले है और इसके आंखों से आंसू बह रहे हैं।

दिनेश ने एक वीडियो में कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरी सफल फिल्म ‘लुब्बर पंधु’ के बाद रिलीज हो रही है। यह निर्देशक अथियान अथिराई की दूसरी फिल्म है। वे एक बहुत ही गंभीर फिल्म निर्माता हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में कुछ ऐसा गढ़ा है जो व्यावसायिक रूप से भी कारगर साबित होगा। जब मैंने इसकी पटकथा सुनी तो यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। निर्देशक ने एक ऐसी कहानी गढ़ी है जो जंगलों को बचाकर रखने की बात कहती है।"

कुछ दिनों पहले इसका टीजर जारी किया गया था। कहानी जंगल और आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है। निर्देशक पा रंजीत की नीलम प्रोडक्शंस और लर्न एंड टीच प्रोडक्शन के सहयोग से इसे बनाया गया है। फिल्म में रिथिविका, विंसु सैम, मुथुकुमार, अरुलदास और सरन्या रविचंद्रन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसकी शूटिंग पूरी तरह से जंगलों और पहाड़ों पर बसे गांवों में हुई है। इसके अलावा कुछ सीन्स की शूटिंग पहाड़ी इलाकों में भी की गई है।

गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की हरी झंडी दिखा दी है। यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story