राजनीति: ‘आप’ विधायकों की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को उठाया

‘आप’ विधायकों की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात, लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को उठाया
दिल्ली को अपराध की राजधानी कहे जाने के कलंक से मुक्त कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया। मुलाकात के दौरान राजधानी में बढ़ते अपराधों – लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली को अपराध की राजधानी कहे जाने के कलंक से मुक्त कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया। मुलाकात के दौरान राजधानी में बढ़ते अपराधों – लूट, छिनैती, हत्या और रंगदारी के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अपराधों के बढ़ने की एक बड़ी वजह खुलेआम बिक रहा सूखा नशा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने इस समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए जल्द नए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

भारद्वाज ने कहा, “आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सूखा नशा बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि इस पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।” बैठक में ‘‘आप’’ विधायक अनिल झा और पार्षद गगन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनिल झा पर उनके जन्मदिन के दिन ही हमला हुआ, जिसमें उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया। इसके बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।"

उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह बुराड़ी के ‘‘आप’’ पार्षद गगन पर एमसीडी जोन चेयरमैन ऑफिस में एक ऐसे शख्स ने हमला किया, जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और जिसे दिल्ली पुलिस ने तड़ीपार किया हुआ है। इसके बावजूद वह दिल्ली में घुसकर हमले को अंजाम देकर फरार हो गया। भारद्वाज ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो ‘‘आप’’ कोर्ट का रुख करेगी।

बैठक के दौरान तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने स्थानीय अपराध संबंधी मुद्दे उठाए, वहीं कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने अपने क्षेत्र में हो रही नशे की बिक्री और हत्या के मामलों पर चिंता जताई। संजीव झा ने बुराड़ी इलाके की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के साथ बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ‘‘आप’’ विधायकों से सहयोग मांगा है, जिस पर पार्टी ने पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। भारद्वाज ने कहा, “हमारी कोशिश है कि दिल्ली में अपराध कम हो और राजधानी को क्राइम कैपिटल कहे जाने के कलंक से मुक्ति मिले।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Sept 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story