साउथर्न सिनेमा: शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ के नए गाने ‘कैसे करूं’ का टीजर रिलीज

चेन्नई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ के नए गाने का टीजर रिलीज हो गया है। गाने का नाम है ‘कैसे करूं’। इसमें रुकमणी और शिवकार्तिकेयन का रोमांस देखने को मिल रहा है।
इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्क्रीन पर सबसे प्यारी जोड़ी आ गई है, जिसे देखने के बाद आपको उनसे प्यार हो जाएगा। 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी।"
गाने की इस पहली झलक में शिवकार्तिकेयन और रुकमणी की प्यारी नोक-झोंक देखने को मिल रही है।
‘दिल मद्रासी’ के जरिए शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं। मुरुगदॉस एक मशहूर डायरेक्टर हैं, जो खासतौर पर सामाजिक मुद्दों पर बनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर में शिवकार्तिकेयन का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। इस फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। 5 सितंबर को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद शाहरुख खान थे। उनसे पहले इस किरदार के बारे में बात हुई थी, तब मुरुगदॉस के पास स्क्रिप्ट नहीं थी। फिल्म को लेकर काफी देर हो गई, इसलिए शाहरुख खान के साथ बात नहीं बनी। बाद में शिवकार्तिकेयन को इस फिल्म के लिए उन्होंने चुना।
‘दिल मद्रासी’ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। ‘कोलावेरी डी’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अनिरुद्ध ने पिछले कुछ सालों में ‘बेस्ट’, ‘विक्रम’, ‘जेलर’, ‘जवान’, ‘लियो’, ‘इंडियन 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है।
'दिल मद्रासी' को लक्ष्मी मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रुकमणी वसंथ के साथ विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है। केविन और धिलिप मास्टर्स ने इसके एक्शन सीन को डायरेक्ट किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Sept 2025 4:50 PM IST